चित्तौड़गढ़ : आम के पेटियों की आड़ में की जा रही गांजे की तस्करी, 5 क्विंटल के साथ तीन गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 27 May 2021 10:36:52

चित्तौड़गढ़ : आम के पेटियों की आड़ में की जा रही गांजे की तस्करी, 5 क्विंटल के साथ तीन गिरफ्तार

गुरुवार को जयपुर क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर विंग ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ में तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी पाई हैं जिसमें 5 क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यहां आम के पेटियों की आड़ में गांजे की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। तीनों को डिटेन किया गया। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अधिक पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में यह गांजा कुंडेरा सवाई माधोपुर निवासी रामअवतार पुत्र राम प्यारा जाट और मुंडवा नागौर निवासी रामप्रकाश पुत्र भंवर लाल जाट को देने वाले थे जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को सवाई माधोपुर से डिटेन किया गया।

उपमहानिरीक्षक पुलिस (अपराध), राजस्थान गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर विंग ने संयुक्त रूप से ओछड़ी टोल नाका, चित्तौड़गढ़ पर मुखबिर से सूचना के बाद सामने से आ रही ट्रक को चेक किया। ट्रक में आम से भरी हुई पेेटियां रखी थीं। पेटियों के साथ ट्रक की बॉडी में बने एक गुप्त बॉक्स में 5 क्विंटल 65 किलो गांजा भरा था, जिसे आरोपी सवाई माधोपुर ले जा रहे थे। ट्रक और गांजा बरामद कर जब्त कर ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम डीडवाना, नागौर निवासी बदरुद्दीन पुत्र बिलाल खान, हजरत अली पुत्र मोहम्मद रफीक और डेगाना, नागौर निवासी गेना राम पुत्र बद्रीराम होना बताया।

ये भी पढ़े :

# पाली : जिस घर में कोरोना से हुई मौत वो ही करा रहे थे 300 लोगों का मृत्युभोज, तहसीलदार ने खाना गरीबों में बांटा

# सामने आने लगे राजस्थान में सख्त लॉकडाउन के परिणाम, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

# वैक्सीन की कमी के चलते राजस्थान में आज नहीं हुआ 18-44 उम्र के लोगों का टीकाकरण, कल भी संभावना कम

# जयपुर : हाईवे पर बही दूध की नदी, पलटे टैंकर से बह रहे दूध को इकठ्ठा करने पहुंचे लोग

# वैक्सीनेशन का ऐसा खौफ कि झाड़ियों में लाश के समान छुपी बुजुर्ग महिला, कहा- टीका लगाऊंगी तो मर जाऊंगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com